आगरा में रहने वाले एक दवा कारोबारी के परिवार के साथ जयपुर से लापता होने की खबर हैं। उनके भाई ने बताया कि मोबाइल स्विच ऑफ होने की वजह से कोई भी रिश्तेदार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर दवा कारोबारी के दोस्त और उनके प्रतिद्वंद्वियों से जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
परिजनों ने आगरा के थाना ट्रांस यमुना में पूरे परिवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अननुसार 50 साल के दवा कारोबारी राजेश शर्मा 15 अप्रैल को परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा शर्मा, बेटी काव्या, बेटा अभिषेक और उसकी पत्नी उषा के अलावा एक साल का नाती भी था। राजेश ने नैनीताल में घूमने के दौरान फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इसके बाद नैनीताल से वह आगरा वापस लौट थे।
इसके बाद दवा कारोबारी ने घर में गाड़ी खड़ी की औऱ किसी बिना बताए पूरे परिवार के साथ किराए की इनोवा कार से जयपुर चले गए। वहां एक होटल में देर रात पहुंचकर रुके। अगले दिन करीब 11 बजे होटल से ऑटो करके कहीं चले गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद राजेश और उनके परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए।
राजेश के भाई रमाकांत का कहना है कि मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उनका परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इससे तरह-तरह के अनहोनी की आशंका पैदा हो रही है। फिरोजाबाद में रहने वाले भाई से राजेश की आखिरी बार बात 23 अप्रैल को हुई थी। इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने फोन पर बताया कि पुलिस ने दवा कारोबारी और उनके परिवार के गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस हर एंगल से राजेश शर्मा और उनके परिवार की तलाश कर रही है।
