फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में बैन लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिया यह फैसला लिया गया है। बंगाल सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।
इधऱ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है। इसबीच दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी ट्विटर पर लिखा कि जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं जितने वो लोग जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशन अथॉरिटी बनने की जरूरत नहीं है।
