हिंदुस्तान की आन-बान-शान महाराणा प्रताप का जन्म दिवस लखनऊ में इस बार 9 मई को नहीं, बल्कि 22 मई को मनाया जाएगा, क्योंकि इस बार वहां महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ के महाराजा लक्ष्यराज सिंह भी आ रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
स्थानीय क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप जयंती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 9 मई की जगह 22 मई को प्रताप जयंती क्यों मनाए जाने सवाल पर भारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने बताया कि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इसी तारीख को उनका जन्म दिवस सभी लोग मानते आए हैं, लेकिन इस बार विक्रम संवत के अनुसार उनका जन्म दिवस मनाया जाएगा। पहली बार लक्ष्यराज सिंह आएंगे, जो कि महाराणा प्रताप के वंशज हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शहीद पथ गोमती नगर विस्तार स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और इसमें न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। महाराणा प्रताप सभी के हैं और वह किसी धर्म या जाति से जुड़े हुए शख्स नहीं है।
