‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर चल रहा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने से इनकार कर दिया था। इसी के खिलाफ शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कोर्ट इस पर 15 मई को सुनवाई करेगा।
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश और यूपी में यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई है। वहीं तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर रोक लगा दी गई है। इस फिल्म पर जारी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर देने के बाद अब याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले को सुना जाए।सुप्रीम कोर्ट इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के खिलाफ एक अपील पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। शीर्ष अदालत ने मामले को 15 मई को सुनवाई का आदेश दिया है।
