आर्थिक परेशानियों से जूझ रही इंडियन एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दीं हैं। कंपनी की ओर से एख ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। गो फर्स्ट ने बताया कि परिचालन संबंधी कारणों से कंपनी के सभी फ्लाइट्स को 19 मई तक के लिए कैंसल कर दिया गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इसके साथ-साथ कंपनी ने यात्रियों के टिकट के पैसे के रिफंड के बारे में भी जानकारी दी। वाडिया ग्रुप की इस कंपनी ने यात्रियों से कहा कि कैंसिल फ्लाइट पर टिकट का रिफंड पहले जैसे प्रॉसेस के आधार पर मिलेगा।
एयरलाइन्स ने कहा कि परेशानी से जल्द निपटने और समस्या समाधान के लिए आवेदन किया है। जल्द ही फ्लाइट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। गो फर्स्ट ने किसी तरह के जानकारी के लिए लिंक https://bit.ly/42ab9la शेयर किया है। कहा कि किसी भी तरह की जानकारी के लिए या समस्या के लिए यहां संपर्क किया जा सकता है।
पैसे की कमी और स्वैच्छिक दिवालियापन के कारण गो फर्स्ट की स्थिति खराब है। कंपनी ने पहले भी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया था। जिस कारण यात्रियों को खासा परेशानी उठानी पड़ी थी। यात्रियों की परेशानी पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख विक्रम देव दत्त ने गो फर्स्ट को उन यात्रियों को रिफंड देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने नियमों द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर एयरलाइन की रद्द उड़ानों पर टिकट बुक किया है।
डीजीसीए के एक अधिकारी के अनुसार गो फर्स्ट ने डीजीसीए को सूचित किया कि उन्होंने दिवाला दिवालियापन संहिता (आईबीसी) की धारा 10 के तहत राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष एक आवेदन कर दिया है। एनसीएलटी के समक्ष आवेदन के परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
