इस साल देश में जौ का उत्पादन पिछले साल की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक हुआ है। इस बीच, माल्ट कंपनियों की मांग भी इन दिनों कमजोर चल रही है। यही कारण है कि जौ की कीमतों में पिछले बीस दिनों के दौरान 200 रुपए प्रति क्विंटल टूट गई हैं। जयपुर की बगरू मंडी में लूज जौ के भाव वर्तमान में 1700 से 1950 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे हैं। अनाज कारोबार केजी झालानी ने बताया कि कैटलफीड जिंसों में भी मंदी के चलते जौ की कीमतों में गिरावट को बल मिल रहा है। दूसरी तरफ, गेहूं का उत्पादन बढ़ने होने तथा निर्यात पर प्रतिबंध लगने से घरेलू मंडियों में गेहूं का स्टॉक बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा केन्द्रीय पूल में भी गेहूं की खरीद पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा हो चुकी है। इन परिस्थितियों में गेहूं में लंबी तेजी का व्यापार नुकसानदायक हो सकता है।
गेहूं की पैदावार चौतरफा अधिक हुई है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कुछ गेहूं दागी जरूर हो गया है। देश में इस साल गेहूं का उत्पादन 112 लाख टन के आसपास होने का अनुमान है। जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं नेट के भाव 2220 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर बने हुए हैं। सरकारी गोदामों की स्थिति तो यह है कि पिछले साल पूरे सीजन में एफसीआई ने 188 लाख टन गेहूं की खरीद की थी, वह इस साल एक माह में ही 227 लाख टन खरीद को पार कर चुकी है। जबकि, एफसीआई के पोर्टल पर अभी दो दिन की खरीद नहीं दी गई है। इस बीच मक्का के भावों में निरंतर गिरावट आने से गेहूं एवं जौ में तेजी को समर्थन नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए गेहूं में लंबी तेजी के आसार फिलहाल तो नहीं हैं।
