दिल्ली मेट्रो में कुछ समय से खुलेआम इश्क फरमाने और तंग कपड़ों की नुमाइश के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ है। इसीबीच एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद कई यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजमेंट को लेकर सवाल उठाए हैं।
ताजे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कपल दिल्ली मेट्रो एख कोच में फर्श पर बैठा हुआ है। लड़के की गोद में लड़की लेटी हुई है। मेट्रो में सफर के दौरान और भी लोग मौजूद हैं। इनको नजरंदाज कर दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। मेट्रो में मौजूद किसी ने इन दोनों की इस हरकत का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो को लेकर एक यूजर ने डीसीपी दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए लिखा-क्या तुम जाग रहे हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो में फिर से तमाशा, इन लड़कियों के माता पिता नहीं है क्या? कोई कहने वाला भी नहीं है क्या? अन्य यूजर ने लिखा-अब दिल्ली मेट्रो बच्चों और परिवार की नहीं रही। ये एक आशिकी का अड्डा बन चुकी है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारी इसी में मस्त हैं।
पिछले दिनों अश्लील हरकत करते एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी। यह मामला शांत होता कि एक और वीडियो वायरल हो गया। दिल्ली मेट्रो के वायरल हो रहे अश्लील वीडियो को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस भी जारी किया था। डीएमआसी ने सुरक्षाकर्मी और उड़नदस्ते को तैनात करने की बात कही, लेकिन इस वीडियो से लोगों को डीएमआसी पर फिर सवाल उठाने का मौका दे दिया।
