बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और निमृत खैरा की फिल्म ‘जोड़ी’ भारत के अलावा यूएस में भी रिलीज हुई है। यह फिल्म यूएस में 125 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वहां थिएटर्स में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने विदेश बाजार में 734,000 डॉलर की कमाई कर ली है। हालांकि, भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत की फिल्म ने चौथे दिन लगभग 4 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि पहले दिन फिल्म 65 लाख का बिजनेस किया था। यह फिल्म अब तक लगभग 8 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है। विदेशी कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 12 करोड़ तक पहुंच गया है।
फिल्म ‘जोड़ी’ रिलीज से पहले विवादों का हिस्सा बन चुकी है। यह पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म की कहानी अमर सिंह और उनकी पत्नी बीबी अमरजोत कौर की निजी जिंदगी पर है। रिलीज से पहले पटियाला के ईशदीप रंधावा ने इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट कर दरवाजा खटखटाया था। दावा किया गया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट गौरव सिंह को बेची गई थी, जिसका निधन 2022 में हो गया था।
