दिल्ली में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं की समस्या पर चर्चा के लिए बुलाई गई संगोष्ठी में भारी हंगामा हो गया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगोष्ठी आयोजकों में हाथापाई हो गई। यह संगोष्ठी कांस्टीट्यूशन क्लब में रखी गई थी। मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने क्लब के अंदर पुलिस पहुंचकर बीचबचाव किया।
विजय गोयल ने लोक अभियान संस्था की ओर से आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई थी। इसमें दिल्ली-एनसीआर तथा बंगलूरू, मुंबई व देश के दूसरे हिस्सों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे थे। संगोष्ठी में कुत्तों की समस्या का समाधान निकालने के लिए पशु प्रेमियों के एक समूह की महिला ने माइक छीनकर बोलने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई। देखते-देखते दोनों गुट एक दूसरे पर टूट पड़े। इसबीच दो महिलाओं ने एक-दूसरे को थप्पड़ भी जड़ दिए।
बैठक में लावारिस कुत्तों के लगातार काटने की समस्या पर संगोष्ठी में एक ड्राफ्ट भी बनाया जाना था, ताकि एमसीडी पेट लवर्स को बता सकें कि कुत्तों के आतंक से बच्चे और बुजुर्ग पार्क में जाने से कतरा रहे हैं। कार्यक्रम में कई ऐसे वायरल वीडियो भी दिखाए गई, जिसमें कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं। समस्या पर टीम चर्चा करने लगी तो क्लब के दूसरे हॉल में बैठे पशु प्रेमा वहां आए औऱ मंच पर चढ़कर विजय गोयल से माइक छीनने लगे। पशु प्रेमियों का कहना था कि इस तरह की चर्चा उचित नहीं है। मारपीट की इस घटना का वीडियो सामने आया है।
