जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की चीयर लीडर्स को रोक दिया गया। वे टीम के साथ कोलकाता जाने वाली थीं।
मेडीज डांस ट्रूप के साथ राजस्थान रॉयल्स की चीयर लीडर का करार है। राजस्थान रॉयल्स के मैचों में इसी ट्रूप की चीयर लीडर परफॉर्म करती हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम होने वाले मैच के लिए चीयर लीडर्स को जयपुर से गुरुवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से 7 बजकर 55 मिनट पर कोलकाता जाना था। एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय जब रूटीन प्रोटोकॉल के तहत चीयर लीडर्स की आईडी चेक की गई तो सीआईएसएफ को कुछ चीयर लीडर्स की आईडी पर संदेह हुआ। किसी की आईडी में नाम साफ नहीं था और किसी में तस्वीर साफ नहीं थी। जांच के दौरान दूसरी आईडी मांगी गई। जिनके पास सभी आईडी उपलब्ध थीं उन्हें जाने दिया गया। जिनके पास दूसरी आईडी नहीं थी, उन्हें एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 5 चीयर लीडर्स को एयरपोर्ट से बाहर किया गया। इनके पास दूसरी आईडी नहीं थी।
