भारतीय रेलवे अब भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के अग्निवीरों को 15 प्रतिशत का आरक्षण देगा। रेल मंत्रालय से मिले आदेश के बाद भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। रेलवे के विभिन्न विभागो में गैर-राजपत्रित पदों पर यह आरक्षण दिया जाएगा।
रेल मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार रेलवे में अग्निवीरों को लेवल एक में 10 और दो में पांच फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। लेबल 1 में गैंगमैन, ट्रैकमैन और पॉइंट्समैन जैसे पदों पर नौकरी दी जाएगी। इसे रेल भर्ती सेल भरेगा। लेवल 2 में कार्यालय से संबंधित टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, अकाउंटेंट जैसे पदों पर नौकरी रहेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड इसके लिए परीक्षा का आयोजन करेगा।
रेलवे अग्निवीरों को आयु में पांच साल की भी छूट देगा। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता में भी छूट दी जाएगी। कम आवेदन आने पर दूसरे आरक्षित वर्ग को मौका दिया जाएगा। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि अग्निवीरों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले सीआरपीएफ, बीएसएफ और कई राज्यों की सरकारें आरक्षण और छूट का एलान कर चुकी हैं।
