राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समर्थकों में अपने नेताओं के लिए दीवानगी सिर चढ़कर बोलने लगी है। इससे जुड़ा एक मामला हाल में सामने आया है। जहां आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक ने अपनी बहन की शादी के कार्ड में उनकी फोटो छपवा दी। इस समर्थक को नेता के प्रति दीवानगी उस वक्त भारी पड़ गई, जब प्रशासन ने उसे नोटिस थमा दिया।
जोधपुर के शेरगढ़ में शहीद दमाराम की बेटी की शादी 10 मई को हुई थी। सरकारी बाबू केशाराम जाखड़ ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर हनुमान बेनिवाल की फोटो छपवा दी, जिस पर लिखा हुआ था कि आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान। उसपर सरकारी बाबू होने पर शादी के कार्ड के जरिये हनुमान बेनीवाल का प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगा। शेरगढ़ एसडीएम ने उनके उपखंड कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक केशाराम जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
नोटिस में लिखा कि शेरगढ़ उपखंड कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक केशाराम जाखड़ के पास चुनाव जैसी महत्वपूर्ण शाखा है। जिसके कार्मिक आप है तथा वर्तमान में 6 ग्राम पंचायत में उप चुनाव का कार्यक्रम संचालित है। इसकी पहले से जानकारी होने के बावजूद आरएलपी. के प्रचार करते हुए आपने अपनी बहन की शादी के कार्ड में..आयेगा हनुमान बदलेगा राजस्थान…का स्टीकर लगा रखा है। जबकि चुनाव शाखा में कार्यरत होने के कारण आप किसी एक दल का चुनावी प्रचार-प्रसार राज्य निर्वाचन आयोग की आचार संहिता की पालना में नहीं कर सकते। वर्तमान में उप चुनावों को लेकर 5 मई से सम्पूर्ण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू है। ऐसे में एसडीएम कार्यालय में पेश होकर अपना जवाब दे। अन्यथा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। वैसे, हनुमान बेनीवाल के प्रति समर्थकों की दीवानगी का यह पहला मामला नहीं है। ऐसा ही मामला इसी महीने में नागौर जिले के लाडनूं तहसील के सुनारी गांव में सामने आया था। जहां टीकूराम ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की भी फोटो छपवाई थी। इस कार्ड पर भी बेनीवाल की फोटो के साथ..‘आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान’ लिखा हुआ था।
