पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हराया। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी। करमजीत कौर कांगेस के दिवंगत नेता की पत्नी हैं।
इस जीत पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, लोगों ने भगवंत मान के काम पर मोहर लगाया है। 2019 में हमें जालंधर में सिर्फ़ ढाई फ़ीसदी वोट मिले थे आज 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं।
पंजाब सीएम ने कहा कि लोगों ने आप के वर्क कल्चर पर ईमानदारी का फ़तवा दिया है। हमें भी नहीं पता कि हमारा वोट बैंक कौन है। हम सर्वे में नहीं सीधे सरकार में आते हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी तीसरे स्थान पर, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल चौथे स्थान पर रहे। इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था। उपचुनाव में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
