अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बीती रात पुलिस ने गोरक्षों की मदद से 7 गौवंश को मुक्त कराया है। गो-तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए हरियाणा की तरफ भाग गए। गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी। पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर गोशाला में भिजवा दिया है। हरियाणा की ओर भागते समय पुलिस एक तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार बीती रात सनातन गौ रक्षा दल की टीम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर कार्रवाई करते हुए गो तस्करों की गाड़ी को रोककर उनके कब्जे से सात गायों को मुक्त कराया। गोरक्षा दल को सूचना मिली की गायों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी एक्सप्रेस हाईवे से गुजर रही है, जिसमें गाय ठूस-ठूस कर भरी हुई है। क्यूआरटी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और गो रक्षकों ने हरियाणा सीमा तक आरोपियों का पीछा किया। आरोपी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए।
गो रक्षक टीम के सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात पिनान से गो तस्कर स्कॉर्पियो में गोवंश भरकर हरियाणा की तरफ निकलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। क्यूआरटी टीम और गो रक्षकों ने तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। गो तस्कर गाड़ी को लेकर हरियाणा की तरफ भाग निकले। तस्करों ने पुलिस टीम पर 3 राउंड फायर किए। हरियाणा में प्रवेश करते ही इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई। कार्यवाही के दौरान 3 गो तस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार गए। हालांकि, एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
राजस्थान का अलवर जिला गो तस्करी का अड्डा बना हुआ है। पहले तस्कर कच्चे से रास्तों से गो तस्करी करते थे। अब बदमाश गो तस्करी के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का सहारा ले रहे है। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आए दिन गो तस्करी के मामले सामने आ रहे है। तस्कर गायों को भरकर इस एक्सप्रेस हाईवे से हरियाणा की तरफ ले जा रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे पर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्युआरटी की 2 टीम लगाई हुई है,, फिर भी गो तस्करी की घटनाएं नहीं रुक पा रही है।
