कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। सीबीआई के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं। सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे, जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की भी मांग की थी कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।
सीबीआई प्रमुख के लिए शनिवार को चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष नेता अधीररंजन चौधरी शामिल थे। इसमें प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना और सीनियर आईपीएस ताज हासन का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया था। चौधरी ने इस सूची औऱ चयन के आधार का विरोध किया था।
सीबीआई प्रमुख का चयन दो साल के लिए किया जाता है। फिर उनके कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
