अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित सोमलपुर गांव के पास जंगल में मादा पैंथर का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जंगली जानवर से हुई संघर्ष के बाद मादा पैंथर की मौत हुई। वह गर्भवती थी।
क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज मेघवाल ने बताया कि रविवार को लगभग 11 बजे सोमलपुर के पार्षद ने पैंथर की आवाजें आने की सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो तीन से चार साल की मादा पैंथर मृत पड़ी हुई थी। मादा पैंथर की मौत जंगली जानवर से हुए संघर्ष के चलते होने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली।
इसके बाद शव को घूघरा स्थित वन विभाग की नर्सरी लाया गया। मादा पैंथर के शव का पशु चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें मादा पैंथर के दो से सवा दो माह की गर्भवती होने व गर्भ में दो नर व एक मादा पैंथर होने की बात भी सामने आई। वन अधिकारी के अनुसार मृत मादा पैंथर का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। तारागढ़ व आस-पास के पहाड़ी क्षेत्र में कई बार पैंथर होने की खबरें सामने आई थी।
