नागौर के मेड़ता रोड क्षेत्र के नायकों की ढाणी में फूड प्वाइजनिंग के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई है। पूरे गांव में मातम छा गया। किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। मामले की जानकारी मिलने पर डाक्टरों की टीम गांव पहुंचकर जांच कर रही है। प्राथमिक कारण फूड प्वाइजनिंग ही माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में इलाज के अभाव में तीन बच्चे राजुराम, सरिता और लक्ष्मी की मौत हो गई। मृतक सरिता राजुराम के दादा अमराराम ने बताया कि इन तीनों बच्चों ने एक दिन पहले एक कोल्ड ड्रिंक पी थी। इसके बाद उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। परिजन लेकर निकट के अस्पताल पहुंच तो उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान 8 वर्षीय रूपाराम की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था कि 12 वर्ष की सरिता भी चल बसी। सोमवार दोपहर को एक और बच्ची की मौत हो गई। यह बच्ची तीन साल की थी और इसका नाम लक्ष्मी था। बीसीएमओ डॉ. सुशील दिवाकर ने बताया कि क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम लोगों के स्वास्थ की जांच कर रही है।
