जयपुर में दिए विवादित बयान पर साध्वी प्राची ने आज सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हिंदू बेटियों को बचाना उनका धर्म है। अगर राजस्थान की गहलोत सरकार या किसी राज्य की कांग्रेस सरकार इसको लेकर उन पर मुकदमा करना चाहे तो कर सकती है। साध्वी ने यह बात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचने पर कही।
जयपुर में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के बाद साध्वी प्राची के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में साध्वी यह कहती हुई नजर आईं कि, बेटियों को अब्दुल्ला से खतरा है ही, साथ में सलमा से भी है। इसी मामले में जयपुर पुलिस ने साध्वी समेत 3 को आरोपी बनाया है। फिल्म के बाद साध्वी ने समुदाय विशेष पर टिप्पणी करते हुए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का भाषण दिया था। वायरल वीडियो 14 मई का है।
