अब बाजार में 2000 रुपए के गुलाबी नोट नहीं दिखेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इन नोटों को वापस लेने का फैसला लिया है। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 रुपए के नोट वैध होंगे। आगे इनकी छपाई नहीं होगी।
आरबीआई ने लोगों को 30 सिंतबर तक अपने 2000 के नोट बदलवाने की सलाह दी है। बैंक में एक बार में 20 हजार रुपये को बदलकर छोटे नोट लिए जा सकेंगे। सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।
रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था।
काला धन पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी जारी किए जाने के बाद 2000 रुपए का नोट चलन में आया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद 2000 का नोट बाजार में दिखना कम हो गया। बीते कुछ महीनों से तो गुलाबी नोट के दर्शन बैंक-एटीएम तक में नहीं हो रहे थे। हालांकि कई बार 2000 रुपए का नोट बंद किए जाने की बात हो रही थी, लेकिन आज आरबीआई ने आधिकारिक रूप से 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला ले लिया।
