उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए किए जा रहे पंजीकरण को 25 मई तक बंद कर दिया है। सरकार चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर रही है। 25 मई तक रजिस्ट्रेशन फुल होने के कारण नए पंजीकरण नहीं किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन रोके जाने से नहीं श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन रोकने की प्रमुख वजह खराब मौसम भी बताई जा रही है। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं। चारों धामों पर भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए हाईटेक कैमरे लगे हैं। इन कैमरों के लाइव फीड को सैकड़ों किलोमीटर दूर देहरादून में डीजीपी के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। चारधाम यात्रा की व्यवस्था के लिए उत्तराखंड पुलिस के 5 हजार जवानो के अलावा पैरामिलेट्री फोर्स और सेना के जवान लगाए गए है।
