धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। अCSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होमग्राउंड पर 77 रनों से हराया।
इस जीत के बाद चेन्नई ने लीग स्टेज से 17 अंक अर्जित किए हैं, वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली 10 अंक ही हासिल कर सकी है। यह चेन्नई की दिल्ली पर लगातार चौथी जीत है। चेन्नई सुपरकिंग्स 2021 से दिल्ली से नहीं हारी है।
अरुण जेटली मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सके।
