आज महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन का ऐलान किया। सीएम 2 दिनों के मेवाड़ दौरे पर हैं। उन्होंने उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप बोर्ड बनने से आने वाले समय में उनके चरित्र औऱ उनकी वीर गाथाओं का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा। इसके अलावा राणा प्रताप को लेकर पाठ्यक्रम में क्या संशोधन किया जा सकता है, बोर्ड इसपर काम करेगा। कार्यक्रम में गहलोत के साथ मंच पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, मंत्री अर्जुन बामनिया के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे।
इससे पहले गहलोत ने महाराणा प्रताप की जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और मातृभूमि की भक्ति का प्रतिमान बनाया। महाराणा प्रताप न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश की आन-बान-शान के प्रतीक हैं। प्रताप का स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. बता दें कि सीएम गहलोत ने इससे पहले जाट समुदाय को सौगात देते हुए वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया था।
