मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो उसे पुलिसकर्मी घर से लेकर थाने तक मारते हुए ले आए। पुलिसकर्मी उसकी शिकायत से इतने भड़क गए कि उसे थाने में भी डंडों और जूतों से मारा। घटना सामने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लिया। उन्होंने जांच कराई तो दो पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित शख्स का नाम भारत पटेल, उम्र 38 साल है। वह धुरी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सोनी और उसके परिवार के सदस्य अक्सर उसके साथ बद्तमीजी करते हैं। छोटी-छोटी बात पर लड़ने चले आते हैं। उनके परिवार के विजय सोनी, गोलू सोनी और गोविंद हर वक्त मारपीट पर उतारू रहते हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले मारपीट की थी।
उसने इस मामले के साथ-साथ एक और मामले की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके पास जमीन नहीं है, लेकिन सहकारिता समिति ने उसकी पत्नी के नाम पर चालीस हजार रुपये की रिकवरी निकाल दी। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत है, लेकिन उसे राशि नहीं दी जा रही। पटेल ने बताया कि उसने पहले पुलिस के पास ये शिकायतें दर्ज कराईं थी, लेकिन जब पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया। पीड़ित ने बताया कि एक दिन दो पुलिसवाले घर आ धमके। उन्होंने आते ही मोबाइल मांगा और मारपीट करने लगे। वे उसे मारते-मारते घर से खींचकर बाहर ले आए। उसके बाद फिर मारा और गाड़ी में बैठा लिया। पुलिसवाले उसे थाने ले गए और वहां फिर मारा। उसे टेबल पर उलटा खड़ा कर दिया और जूते मारने लगे। कुछ देर बाद पुलिसवालों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
