केकेआर के मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। जिस वजह से इस युवा क्रिकेटर की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रिंकू की लंबी फैन लिस्ट में अफगानिस्तान की मशहूर महिला उद्यमी वाजमा अयूबी का नाम भी जुड़ गया है।
वाजमा कोलकाता बनाम लखनऊ के बीच मुकाबला देखने के लिए ईडन गार्डन पहुंची थी। वह केकेआर को सपोर्ट करती हुई नजर आई। वाजमा ने अपने इंस्टाग्राम पर रिंकू सिंह के लिए एक रोमांटिक पोस्ट किया। इस मुकाबले के बाद उसने रिंकू सिंह से मुलाकात भी की। इससे साफ है कि वाजमा को रिंकू सिंह का खेल बहुत पसंद आया है।
इस महिला अफगानी उद्यमी ने कोलकाता और लखनऊ के मुकाबले से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह की चर्चाएं हो रही है। रिंकू सिंह ने लखनऊ के खिलाफ अपनी शानदार पारी से भारतीय और कई विदेशी खिलाड़ियों से वाहवाही लूटी है।
आईपीएल में केकेआर के अंतिम मुकाबले में रिंकू सिंह ने एकबार फिर अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है। लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए रिंकू सिंह ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली। भले ही वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन फैंस का दिल जीत लिया।
