साराभाई वर्सेस साराभाई 2′ की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत के बाद एक्टर नितिश पांडे ने भी कार्डियक अरेस्ट आने से इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नितिश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। वे महज 51 साल के थे और उत्तराखंड में अल्मोड़ा के रहने वाले थे। पहले आदित्य सिंह राजपूत, फिर वैभवी उपाध्याय और अब नितिश पांडे के निधन की खबर से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है। नितिश ने हाल ही में ‘अनुपमा’ शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाकर खूब फेम कमाया था।
पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में थियेटर से की थी। एक्टर कई हिन्दी फिल्मों और सीरियल में नजर आ चुके हैं। वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे। टीवी शो में उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में काम किया था।
वहीं, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने किरदार जैसमिन से घर घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली वैभवी उपध्याय का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। इस बात की जानकारी निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है। जानकारी के अनुसार ये हादसा सोमवार को हुआ था। एक्ट्रेस हिमाचल अपने मंगेतर के साथ घूमने गई थीं। वहीं कुल्लू के बंजार में एक मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी खाई में जा गिरी और एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई।
वैभवी ने साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ और 2023 में आई फिल्म ‘तिमिर’ में भी काम किया था। वह एक वर्सेटाईल एक्टर के तौर पर जानी जाती थी।
