कोटा के कुन्हाडी थाना इलाके में हज यात्रियों को लेकर जा रही निजी बस और एक रोडवेज बस पर बदमाशों ने पत्थर फेंक तोडफोड कर दी। घटना में बस चालक सहित कुछ लोगो को चोटे आई। उनको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल भेजा गया। सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि छावनी इलाके से एक बस हज यात्रियों को लेकर कोटा से निकली थी। बस के सामने बाइक सवार बदमाशों चल रहे थे। साइड न देने पर हुए विवाद में बदमाशों ने बस पर पथराव किया और यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पीछे आ रही रोडवेज बस को भी बदमाशों ने रोक कर तोडफोड की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशो को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
