मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की मौजूदगी में ही पार्टी ने गुजरात के अपने विधायक भी जयपुर भेज दिए हैं। आज देर शाम ये विधायक विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे। इन्हें शहर के पांच तारा होटल शिव विलास में ठहराया गया है। सभी विधायकों को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी बस से लेकर शिव विलास होटल गए। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पहले से ही राजस्थान में डेरा डाले हैं। वे विधायक ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट और ट्री हाउस में रुके हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के विधायक शाम 7 बजे अहमदाबाद से जयपुर के लिए रवाना हुए। 35 विधायकों को जयपुर ले जाया जा रहा है, जबकि 15 विधायकों को उदयपुर ले जाया जाएगा। विधायकों एक जत्थे के साथ राज्यसभा उम्मीदवार शक्ति सिंह गोहिल तो दूसरे जत्थे के साथ दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी आए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पांच विधायक पाला बदले की तैयारी में हैं। इन विधायकों को अलग से गुजरात में ही किसी रिजॉर्ट में रखा गया है। बाकी बचे 18 विधायक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

