कोरोना रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है कि त्यौहार के मद्देनजर सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। मंत्रालय के आदेश में कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है, लिहाजा स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि त्यौहार के वक्त भीड़ गाइडलाइन के मुताबिक ही हो। मंत्रालय ने सितंबर के महीने में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को जो आदेश दिया था, उसी आदेश को 30 नवंबर तक बढ़ाया है। उसने कंटेनमेंट जोन पर खासतौर पर ध्यान रखने को कहा है। साथ ही टेस्टिंग ट्रैकिंग ट्रीटमेंट जैसे कदमों को पुख्ता तरीके से अमल लाने को कहा है।
पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा था, जिसमें अक्टूबर से लेकर जनवरी तक 11 त्योहारों या आयोजनों का जिक्र है। गृह मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वक्त में लोगों की भीड़ बढ़ती है। कोविड संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। लिहाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिखी गई चिठ्ठी में छुट्टी के बिंदुओं पर पुख्ता तरीके से स्थानीय प्रशासन काम करें। इसमें वैक्सीनेशन पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
