पाली जिले में कई जगह शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबरा कर लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए। भूकंप का केंद्र बिंदू जालोर जिले में बताया जा रहा है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार रात 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से पाली, सिरोही, जालोर, जोधपुर जिलेवासी हिल गए।
भूकंप का केंद्र भीनमाल के पास खानपुर कस्बे के पास क्षेमकरी माताजी मंदिर से सटे खेत में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। पाली में भूकंप के झटके 7 से 12 सेकंड तक महसूस किए गए।
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में पिछले 5 दिनों में भूकंप का यह तीसरा झटका महसूस किया गया है। शुक्रवार देर रात को आए भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। इससे पहले 18 नवंबर को दोपहर 3:46 बजे पिंडवाड़ा के निकट कोजरा जीआपुरा रोड पर रिक्टर स्केल पर 2.6 का भूकंप केंद्र रहा। 16 नवंबर को पाली जिले के रानी के पास ढाणी गांव में रिक्टर स्केल पर 2.9 के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विशेषज्ञ निलेश पुरोहित ने बताया कि अरावली बेल्ट में भूगर्भीय हलचल को लेकर रिसर्च की जरूरत है। पिछले 5 दिनों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के पश्चिमी हिस्सों में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जो दर्शाता है की अरावली पर्वतमाला के नीचे भारी मात्रा में भूगर्भीय हलचल हो रही है। शुक्रवार देर रात का भूकंप गुजरात से सटे फॉल्ट लाइन में टेक्टॉनिक प्लेट के रगड़ खाने से उत्पन्न हुआ। भूकंप राजस्थान के नागौर जिले से लेकर गुजरात में अहमदाबाद तक महसूस किया गया, जिससे लगता है कि एपी सेंटर से एनर्जी दोनों दिशाओं में काफी दूर तक गई।
