
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज राजस्थान के सिक्स सेंसे फोर्ट में फेरे लेंगे। खबर है कि इस शाही शादी का 75 फीसदीखर्च कटरीना उठा रही हैं। बाकी 25 फीसदीखर्च का जिम्मा विक्की ने लिया है। इसीलिए शादी के सारे बड़े फैसले कटरीना ही ले रही हैं। यह दावा बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट्स में किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की-कटरीना की शादी के लिए ‘सिक्स सेंसे फोर्ट’ होटलमुफ्त में दिया गया है। प्रॉपर्टी मालिकों को उम्मीद है कि इस तरह की हाई-प्रोफाइल शादी से इस किले को खासा प्रचार मिलेगा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि शादी पर मीडिया कवरेज के बैन से विक्की ज्यादा खुश नहीं हैं। वेन्यू भी विक्की को इतना ज्यादा पसंद नहीं आया है, लेकिन कटरीना की खुशी के लिए वे इस वेन्यू पर शादी करने के लिए राजी हुए हैं और हर फैसलों में उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। इस मौके पर कटरीना का 2012 में पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूम टीवी के इस पोस्ट में कटरीना के हवाले से कहा गया था कि वह एक हवेली में रॉयल इंडियन वेडिंग करना पसंद करेंगी। अब लग रहा है कि शाही शादी करने का उनका सपना सच हो गया है।