
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के झुंझुनूं निवासी स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप राव भी शहीद हुए हैं। वे घलड़ाना गांव के रहने वाले थे। भारतीयवायुसेना के हेलिकॉप्टर (एमआई-17वी5) को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट कुलदीप राव उड़ा रहे थे। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत 11 अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई है। इसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
कुलदीप का परिवार वर्तमान में जयपुर में ही रहता है। उनके पिता रणधीर सिंह राव नेवी अफसर रहे हैं। उनकी बहन भी नौसेना में है। वो माता-पिता के इकलौते बेटे थे। शादी दो साल पहले ही हुई थी। पूरा परिवार जयपुर से घलड़ाना (झुंझुनूं) के लिए निकल चुका है।
कुलदीप राव 2013 में वायुसेना में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्होंने अपने पिता रणधीर सिंह राव के साथ रहकर मुंबई में ही बीएससी-आईटी की पढ़ाई की थी। उनकी शादी मेरठ की यस्विनी ढाका के साथ 19 नवम्बर 2019 को हुई थी। उनकी एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत है। मां कमला देवी गृहिणी है। हादसे के बाद से ही पैतृक गांव चिड़ावा के घरडाना खुर्द में गमगीन माहौल है।
कुलदीप का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के पूर्व सरपंच चौधरी हरपाल सिंह राव ने बताया कि शहीद कुलदीप का घरडाना गांव के स्कूल के सामने चौक में अंतिम संस्कार किया जाएगा। यहां सफाई भी शुरू कर दी गई है। चचेरे भाई राजेंद्र राव ने बताया कि कुलदीप बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। सरल स्वभाव के कुलदीप बहुत ही मिलनसार थे। उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था।