
टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर विराट का कहना कि इस फैसले पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी न छोड़ें। ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी नछोड़ने की अपील की थी।
विराट कोहली ने कहा, टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले बीसीसीआईको बताई, जिसने बहुत अच्छे तरह से रिसीव किया गया। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि उसकी तारीफ की गई थी। तब मैंने ये भी कहा था कि मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा।सेलेक्टर्स का कुछ और फैसला न हो तोमैंने ये विकल्प भी दिया था कि अगर उन्हें कुछ और लगता है तो वो उनका फैसला है।
इस बयान से पूरी तरह अलग बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी थीकि हमने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था।सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी न छोड़ें, लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है। वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं।