
राजस्थान के नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज राहुल गांधी के हिन्दु और हिन्दुत्व वादी बयान को लेकर कहा, हिंदू का मतलब मखमल मुलायम है और हिंदुत्व का मतलब कट्टर हिंदू है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में हिंदू बनाम हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कट्टरता किसी भी धर्म में हो वह सही नहीं है। चाहे वह हिंदू धर्म हो या फिर इस्लाम वकोई अन्य धर्म हो।
धारीवाल ने कहा कि देश में आज हिंदुत्ववादी कट्टर सोच के लोग है। जिन देशों में एक धर्म का राज रहा है वहां पर हालात खराब हुए हैं, चाहे सीरिया हो, पाकिस्तान हो, अफगानिस्तान हो या इराक हो। कट्टरता किसी भी धर्म में हो सही नहीं है।जितना हम हिंदुत्व की कट्टरता का विरोध करते हैं, उतना ही इस्लाम धर्म की कट्टरता का विरोध करते हैं।
उन्होने विवाह के लिए युवतियों की आयु 21 साल निर्धारित करने का विरोध करते हुए कहा कि 18 साल की उम्र शादी के लिए काफी है। युवतियों की शादी की उम्र 21 साल करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मेरी अपनी राय है, पार्टी की नहीं है।