
मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मातृ शक्ति कार्यक्रम के बाद समारोह स्थल से निकलते हुए भीड़ की धक्का-मुक्की में फंस गईं। इससे सांसद इतनी परेशान हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह देखकर सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और उन्हें निकाला।
इसी दौरान हेमा मालिनी से मिलने की जिद पकड़ते हुए भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पुलिस से भिड़ गए। दरअसल उन्हें पुलिस ने हेमा मालिनी के पास पहुंचने से रोक दिया था। इस पर चौधरी बिफर गए और बोले कि वे हीरोइन ही तो हैं, मिलने में क्या दिक्कत है? अफसरों ने उन्हें समझाया कि वे किसी को भी अंदर नहीं जाने दे सकते।
पुलिस के रोके जाने पर चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया। इस वाकये को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद चौधरी बोले कि हेमा मालिनी हमारी सांसद हैं, इसलिए मिलना चाहते हैं।
इससे पहले कार्यक्रम में हेमा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। नरेंद्र मोदी की सभा के लिए प्रयागराज पहुंचीं सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में भी वाराणसी के काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी मांग सरकार के समक्ष उठाई जा चुकी है। हेमा ने आगे कहा कि देश बदल रहा है। जो पिछली सरकारों में 60 वर्षों में नहीं हुआ, वह केवल 7 सालों में भाजपा की सरकार में हुआ है।