
कंगना रनौत ने नए साल पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी और इसके पास ही मौजूद राहु-केतु मंदिर के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने मंदिर में पूजा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और साल 2022 की अपनी इच्छाके बारे में भी बताया है.
कंगना नए साल में अपने दुश्मनों से कुछ रहम की आस कर रही हैं। एक्ट्रेस की मुराद है कि इस साल उनके खिलाफ कम एफआईआर हों और ज्यादा लव लैटर मिलें। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी और सोने के गहने पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, सभी को नया साल मुबारक हो… तिरुपति बालाजी के आशीर्वाद के साथ इस साल की शुरुआत कर रही हूं। उम्मीद है कि यह यादगार रहेगा।कंगना ने एक अन्य पोस्ट में राहु-केतु मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। वे पोस्ट में लिखती हैं, दुनिया में राहु केतु का सिर्फ एक ही मंदिर है, जो तिरुपति बालाजी मंदिर के बेहद करीब है। वहां कुछ रस्में निभाईं।
कंगना मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए लिखती हैं, पांच लिंगों में से एक वायु तत्व का लिंग यहीं पर मौजूद है। काफी शानदार जगह है। मैं वहां अपने दुश्मनों की दया पाने की आस में गई थी। इस साल मुझे कम पुलिस कंप्लेन/एफआईआर और ज्यादा लव लैटर चाहिए। जय राहु केतु जी की।कंगना इन दिनों अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर हैं।