
विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इसकी घोषणा की। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, जबकि वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई। अब उन्होंने सबसे लंबे फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी है।
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा, पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है।