राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वस्थ हैं और कोई गंभीर लक्षण नहीं है। राज्यपाल मिश्र ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि, आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि अब वे संक्रमण से उबर कर पूरी तहर स्वस्थ हो चुके हैं।
इधर, प्रदेश में कोरोना के केस घटने के साथ ही रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार कर गई है। एक सप्ताह में रिकवरी रेट में 1.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि ये दर अब भी भारत की औसत रिकवरी दर से करीब एक फीसदी कम है। भारत में औसत रिकवरी रेट अभी 93.60 फीसदी है। रिकवरी रेट बढ़ने और घटते केसों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पाबंदियों में ढील दे दी है।
चिकित्सा स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में कुल 80 हजार 488 एक्टिव केस है और इनमें से एक फीसदी से भी कम मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है। हालांकि प्रतापगढ़ जिले में 18 से ज्यादा एजग्रुप के सभी लोगों के वैक्सीनेट होने के बाद भी रिकवरी रेट सबसे ज्यादा खराब है।
