राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में जगह-जगह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डीपी जारौली के गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए गए। इनमें डीपी जारोली को ढूंढने वाले व्यक्ति को 11 रुपए नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा को लेकर एसओजी की जांच शुरू होते ही डीपी जारौली गायब हो गए हैं, जबकि रीट धांधली में उनकी मुख्य भूमिका है। जब तक जारौली पुलिस की पकड़ में नहीं आ जाते, तब तक रीट की धांधली की असलियत पता नहीं चल पाएगी। ऐसे में हमने जारौली का पता बताने वाले को सम्मानित करने का फैसला किया है।
इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर के बाहर नाथी का बाड़ा और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग के घर के बाहर– रीट पेपर उचित दर पर मिलते हैं– के पोस्टर भी लगाए गए थे। अब छात्रों ने रीट परीक्षा के मुख्य आयोजक प्रोफेसर डीपी जारोली को टारगेट करना शुरू कर दिया है। राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है। विपक्ष के साथ छात्र संगठन और बेरोजगार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। वही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम लगातार रीट धांधली से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है। अब देखना होगा लगातार बढ़ते विरोध को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाती है।
