उत्तर प्रदेश में रविवार को तीसरे चरण में 59 सीटों पर 59 फीसदी वोटिंग हुई, जो पिछले विधानसभा चुनाव से दो फीसदी कम है। इस दौरान कानपुर में हिजाब पर हंगामा हुआ तो प्रशासन ने सफाई दी। यहीं के रावतपुरा बूथ पर प्रत्याशी के सामने जय श्रीराम की नारेबाजी हुई। झांसी में खूनी संघर्ष देखने को मिला। रिवॉल्वर अम्मा के नाम से मशहूर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने वोटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो उन पर एफआईआर हो गई।
कानपुर के हडसन पोलिंग बूथ पर हिजाब को लेकर विवाद हो गया। कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कैमरे के सामने शिकायत की कि उन्हें हिजाब पहनकर वोटिंग से रोका गया। महिलाओं का पोल अधिकारियों से विवाद भी हुआ। इसके बाद पुलिस पहुंची और इसका निपटारा किया। हालांकि, बाद में प्रशासन ने बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया कि हिजाब को लेकर विवाद की बात अफवाह है। कानपुर में ही रावतपुरा रामलला स्कूल में सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए।
झांसी के बबीना विधानसभा के सिमथरी गांव में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पथराव भी हुआ। कई घायल हो गए। एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जालौन में भाजपा की आपसी कलह सामने आई। भाजपा कोंच नगर अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार ने सैफई में मतदान किया। वो खुद व्हीलचेयर पर पहुंचे, जबकि शिवपाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल यादव ने भी मतदान किया। मुलायम सिंह के भाई अभय राम (78) वोट डालने के लिए बाइक से सुबह-सुबह ही पहुंचे गए थे। मुलायम परिवार के 32 सदस्यों में 30 सदस्यों ने मतदान किया। परिवार की पार्टी से बगावत कर चुकी अपर्णा यादव और उनकी सास साधना यादव वोट डालने नहीं आए। सूत्रों के अनुसार अपर्णा ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे पर वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा सपा नेता नीलम रोमिला सिंह ने भी अपने वोट करने की सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट की। इनके पहले कानपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह और कानपुर से ही सपा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता ने फेसबुक पर वोटिंग का वीडियो पोस्ट किया। इनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। जालौन में माधोगढ़ विधानसभा के सपा से प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने सपा उमीदवार के पक्ष में वोट करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा में भाजपा नेता जिला महामंत्री कृष्णा यादव की गोली लगने से मौत हो गई। अभी तक यह मामला चुनाव से जुड़ा नहीं बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कृष्णा यादव की मौत की वजह पारिवारिक विवाद है, लेकिन चुनाव के बीच संदिग्ध हालात में हुई मौत से हाथरस में सनसनी फैल गई है और इलाके में तनाव का माहौल है।
