राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को प्रदेश भाजपा में नबंर-एक बताकर पार्टी में हलचल पैदाकर दी। गहलोत विधानसभा में बजट प्रस्ताव पेश रह थे। अपने लंबे भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष की ओर देखते हुए चुटकी ली कि आज आपसब मैडम की मौजूदगी में इतने खामोश क्यों हैं। वैसे तो बात-बात पर टोका-टोकी, हंगामा करते रहते हैं, लेकिन आज चुप्पी साध ली है। क्या मौडम बैठी हैं, इसलिए ?
गहलोत यहीं नहीं रुके। लगे हाथ मैडम की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा, वसुंधरा जी आपसे प्रेरणा लेकर बोलना सीखा है। फिर शायराना अंदाज में बोले, मत पूछो कि मेरी मंजिल कहा है…अभी तो मैंने सफ़र का इरादा किया है…ना हारूंगा हौसला जिन्दगीभर, यह मैंने किसी से नहीं अपने आप से वादा किया है…। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बजट पेश करते समय शेरो—शायरी करती रहीं हैं।
