शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सरकारी व निजी स्कूलों में परीक्षा की तारीखें तय कर दी है। घरेलू परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई के बीच होंगी। ऐसे में नया शिक्षा सत्र जुलाई से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। अभी तक मई में नया सेशन शुरू होता रहा है। इसके बाद 17 मई से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां हो जाती हैं। पर इस बार परीक्षा 11 मई को खत्म हो रही है। नतीजे घोषित करने के लिए स्कूलों को कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।
इस बार पहली से पांचवीं तक के छात्रों को ग्रेड दी जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षा सीसीई (कंटीन्यूअस और कॉम्प्रिहेंसिव इवेलुएशन) पैटर्न पर होगी। इसमें मार्किंग देने की व्यवस्था नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी किया। इसमें नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा समान परीक्षा योजना के तहत होगा। छठी व सातवीं की परीक्षा स्कूल स्तर पर ली जाएगी। स्कूल ही पेपर तैयार करेंगे। वहीं, पहली से चौथी की परीक्षा को लेकर विभाग के आदेश में असमंजस है। आदेश के अनुसार इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा नहीं होगी। बल्कि सीसीई पैटर्न पर पास किया जाएगा। सीसीई पैटर्न का मतलब सालभर में छात्रों की परफोरमेंस के आधार पर मार्किंग होगी। अगर स्कूल को पेन व पेंसिल से परीक्षा लेने की आवश्यकता महसूस होती है तो ले सकते हैं। ऐसे में सरकारी स्कूल इस पैटर्न पर सीधे ग्रेडिंग दे सकते हैं। विभाग ने अब तक इस बारे में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए हैं।
कोविड के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सिलेबस कम किया था, इसी आधार पर कक्षा नौ व ग्यारह की फाइनल परीक्षा होगी। सत्र 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से शुरू किए गए ‘आओ घर में सीखे – 2.0’ कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्माइल 3.0 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, वॉट्सऐप तथा पीडब्लूए क्विज़ इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई गई है। कक्षा 1 से 4 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा कक्षा – 6 व 7 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में छात्रों की पिछली कक्षा की दक्षता का भी मूल्यांकन किया जाएगा।
