लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत दी गई है। अब वे राशन कार्डधारक आगामी 30 जून तक सस्ते राशन के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिन्होंने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है।
केन्द्र सरकार ने राशन कार्डधारकों की सुविधा के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। लाभार्थी अब अपने राशन कार्ड को 30 जून 2022 तक आधार से लिंक करा सकेंगे। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी। राशन कार्डधारकों को सरकार की ओर से कई फायदे मिलते हैं। केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना भी शुरू की है। लाखों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इससे देश के किसी भी राज्य में राशन कार्ड की मदद से अनाज प्राप्त कर सकते हैं।
आधार से राशन कार्ड को लिंक कराने के लिए जरूरी दस्तावेज राशन कार्ड केंद्र पर जमा करने होंगे। इन दस्तावेजों में आधार कॉपी, राशन कार्ड कॉपी और राशन कार्डधारक की पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है। राशन कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डाटा का सत्यापन भी हो सकता है।
