
छत्तीसगढ में सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित सरकारी अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने पर एक पिता 7 वर्षीय बेटी का शव गोद में लेकर 10 किमी पैदल चलकर घर पहुंचा। यह खबर जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि वीडियो विचलित करने वाला है। उन्होंने मामले में दोषियों को नोटिस जारी कर सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद अव्यवस्था को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदला के रहने वाले ईश्वर दास की 7 वर्षीय बेटी की तबियत दो दिनों से खराब थी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए शुक्रवार सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर में भर्ती कराया गया था।परिजन ने आरोप लगाया कि नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबियत और बिगड़ गई। उसकेनाक से खून निकलने से मौत हो गई।
मृतका के पिता ने शव वाहन के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा तो टालमटोल करने की वजह से पिता से रहा नहीं गया। उसने बेटी के शव को गोद में लिया औऱ10 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गोद में बेटी का शव लेकर जा रहा है। इसे संज्ञान में लिया गया है और सीएमचो को जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं दोषियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन की व्यवस्था के लिए कवायद तेज की जाएगी, ताकि इस तरह की घटना दोबारा सामने न आए।