रूस-यूक्रेन युद्ध के आज 34वें दिन एक अच्छी खबर आई है। आगे सब कुछ सही रहा तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्दी ही मुलाकात हो सकती है। आज तुर्की में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच सार्थक बातचीत हुई है, जिसके बाद रूसी उप रक्षामंत्री एलेक्जेंडर फोमिन ने ऐलान किया है कि उनका देश अब यूक्रेन की राजधानी कीव में हमले को सीमित करेगा। दूसरी ओर यूक्रेन के वार्ताकार ने दावा किया है कि आज की बैठक जेलेंस्की और पुतिन के आमने-सामने मिलने के लिए पर्याप्त है।
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच तीन सप्ताह बाद तुर्की में आमने-सामने बात हुई है। इससे पहले की सभी बैठकें बेनतीजा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच शांति वार्ता बिना किसी उत्साह के शुरू हुई। दोनों दल एक-दूसरे से उखड़े हुए लग रहे थे। किसी ने भी एक दूसरे दल के प्रतिनिधिमंडल से हाथ तक नहीं मिलाया।
मगर बैठक के बाद रूस के उप रक्षामंत्री ने कहा है कि अब यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास रूसी आक्रामक हमले को सीमित किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली हो सके और युद्ध को खत्म करने के लिए सार्थक वार्ता हो। उप रक्षामंत्री के अनुसार रूसी सेना कीव और चेरनीहिव की दिशा में अपनी सैन्य गतिविधियों को सीमित करेगा।
