पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक अप्रेल को मिली राहत सिर्फ एक अल्प विराम साबित हुई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार 2 अप्रेल को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे से अधिक की बढ़ोतरी कर दी। जयपुर में तो इस बढ़ोतरी के बाद अब पेट्रोल सिर्फ 12 दिनों में ही करीब 8 रुपए और डीजल 7 रुपए से अधिक महंगा हो चुका है।
आज जयपुर में डीजल के दाम में 82 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जबकि पेट्रोल के दामों में 88 पैसे की भारी बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब जयपुर में पेट्रोल के दाम ₹114.95 और डीजल के दाम हुए ₹98.06 हो चुके हैं।
विधानसभा चुनाव के बाद से जयपुर में अब तक पेट्रोल के दाम 7 रुपए 89 पैसे और डीजल के दाम 7 रुपए 34 पैसे महंगे हो चुके हैं। सिर्फ 12 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम इतने अधिक इसके पहले कभी नहीं बढ़े हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 120 रुपए लीटर की दहलीज पर पहुंच चुके हैं। डीजल के दाम भी राजस्थान के इस जिले में 102 रुपए लीटर से ऊपर बिक रहा है।
