राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। छह विभागों के 588 पदों के लिए यह परीक्षाएं मई से जुलाई के दौरान कराई जाएंगी। इनमें चिकित्सा शिक्षा, कृषि, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा व गृह विभाग से जुड़ी भर्ती परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर कराई जाएंगी, जबकि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की भर्ती परीक्षा अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर होगी।
आयोग सचिव एच एल अटल ने बताया कि आयोग ने परीक्षा तिथियों के संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की है। आयोग छह विभागों के 588 पदों के लिए परीक्षाएं कराएगा, जो इस प्रकार हैं–सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी: 337 पद-5 जुलाई। एनेस्थेसिया, जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी, ऑबस्ट्रेक्टिस एवं गाइनोकोलॉजी, ऑफ्थेलमॉलोजी, टीबी एवं चेस्ट (ब्रॉड स्पेशलिटी)-6 जुलाई। ऑर्थोपेडिक्स, ऑटोराइनो लेरिंजोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, साइकेट्री, रेडियो डाइग्नोसिस, स्किन-एवं वीडी (ब्रॉड स्पेशलिटी), कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी (सुपर स्पेशलिटी)सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 21 पद- 28 मई। केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा एक पद- 29 मई। सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (गृह (ग्रुप-। ) विभाग) संवीक्षा परीक्षा11 पद- 10 से 12 जून। सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा: 218 पद–8 जुलाई।
आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य मेडिकल ऑन्कॉलोजी के बढ़े हुए पदों पर दोबारा आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 6 से 15 अप्रेल को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिले पत्र के बाद आयोग ने अधिसूचना जारी की है। अटल ने बताया कि बीते वर्ष 27 नवम्बर को चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी के चार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। बीती 10 फरवरी को चिकित्सा शिक्षा ने पत्र भेजकर सहायक आचार्य ऑन्कॉलोजी में पदों की संख्या 8 किए जाने की सूचना दी। इसके अनुसार आयोग ने अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
