
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। टीम के साथ-साथ फैंस को भी यह उपलब्धि हासिल करने का इंतजार है। दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में एक फैन ने टीम को लेकर अनूठे अंदाज में अपनी दीवानगी जाहिर की। इस मैच में एक महिला फैन खास पोस्टर लेकर पहुंचीं थी, जिस पर लिखा था- जब तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत लेती, तब तक शादी नहीं करूंगी। इस पोस्टर गर्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने भी आरसीबी की इस फैन गर्ल का फोटो शेयर किया और शादी को लेकर चिंता जाहिर की। अमित ने अपनी पोस्ट में लिखा- सच में अब उनके माता-पिता को लेकर चिंता होने लगी है।नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में 2 दिन पहले आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर हुई थी। मैच के दौरान जब कैमरा आरसीबी की इस महिला फैन पर फोकस हुआ तो सभी की नजरें कुछ देर के लिए इस फैन पर टिक गईं। इसकी वजह थी फैन के हाथ में मौजूद पोस्टर, जिस पर लिखा था- जब तक आऱसीबी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत लेती है, तब तक शादी नहीं करूंगी। इस पर दूसरे फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। इस फैन का सपना कब पूरा होगा, यह तो पता नहीं। इस सीजन में भी आरसीबी का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला ही रहा है। टीम ने 5 से 3 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे स्थान पर है। आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल रन बना रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी भी संतुलित नजर आ रही है। हालांकिखिताब जीतने के लिए आरसीबी को इससे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खेली है, लेकिन तीनों ही बार टीम खिताब से चूक गई। पहली बार आरसीबी 2009, इसके बाद 2011 और फिर 2016 में फाइनल में पहुंचीं थी। पिछले सीजन में भी आरसीबी के खिताब के करीब तक पहुंचीं थी, लेकिन जीत नहीं पाई। टीम तीसरे स्थान पर रही थी।