अब कोरोना की जांच सांस के जरिए हो सकेगी। इसके लिए पहली ब्रेथ टेस्टिंग डिवाइस को अमरीका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मंजूरी दे दी है। एफडीए ने बताया कि इस डिवाइस ने 91.2 फीसदी पॉजिटिव लोगों तथा 99.3 फीसदी निगेटिव रिजल्ट लोगों की टेस्टिंग में सही रिजल्ट दिया है।
अभी यह मंजूरी आपातकालीन स्थिति में इसका उपयोग करने के लिए दी गई है। डिवाइस 3 मिनट से भी कम समय में कोविड टेस्ट का परिणाम बता देगी। इस डिवाइस को इंसेप्ट आईआर कोविड-19 ब्रेथलाइजर नाम दिया गया है। एफडीए ने बताया है कि यह डिवाइस इतनी छोटी है कि इसको कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इसका यूज डॉक्टर के कार्यालयों, अस्पतालों और मोबाइल परीक्षण साइटों में भी किया जा सकता है। एफडीए ने यह कहा है कि इसके जरिए होने वाली जांच किसी लाइसेंसधारी स्वास्थ्य कर्मचारी की देखरेख में ही की जानी चाहिए।
एफडीए के सेंटर फॉर डिवाइसेज एंड रेडियोलॉजिकल हेल्थ के निदेशक डॉ. जेफ शूरेन ने बताया की इसके जरिए कोविड-19 की जांच तेजी से हो सकेगी।
