
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों के पीछे ओमिक्रॉन के 9 सब वैरिएंट हैं।यहां जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के बीए.2.12.1 समेत 9 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस की प्रकृति पर नजर रखने वाली संस्था–जिनोमिक कॉन्सोर्टियम (इंसाकॉग) के शीर्ष स्रोत ने बताया कि कोरोना का नया म्यूटेंट बीए.2.12.1 दिल्ली और आसपास के जिले में कोरोना के मामलों में उछाल की वजह हो सकता है।बीए.2.12.1, ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीए.2 से जुड़ा वेरिएंट ही है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने दिल्ली में इस नए म्यूटेंट बीए.2.12.1 के पहचान की पुष्टि की, लेकिन इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी है, जो कि इंसाकॉग परियोजना का नेतृत्व कर रही है।
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के कई सैंपल में बीए.2.12.1 वेरिएंट का पता चला है, जो पिछले कुछ दिनों में पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग से गुजरा है।बीए.2.12.1 के साथ-साथ बीए.2.12, ओमिक्रॉन बीए.2 के अन्य सब वेरिएंट हैं, जो हाल ही में न्यूयॉर्क और अमेरिका के कुछ अन्य हिस्सों में यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा पहचाने गये थे। कहा जाता है कि अमेरिका में मामलों के बढ़ने के पीछे इसी वेरिएंट का हाथ है।इंसाकॉगसे जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा कि यह नया सब वेरिएंट बीए.2 से भी अधिक संक्रामक प्रतीत होता है।बीए.2 जनवरी में भारत में काफी सक्रिय था।
एनसीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमारे शुरुआती विश्लेषण में दिल्ली में कोरोना वायरस के रोगियों से एकत्र किए गए नमूनों में बीए.2.12.1 वेरिएंट की पुष्टि हुई है।यहबीए.2 की तरह नया म्यूटेंट भी उन लोगों में पुन: संक्रमण पैदा करने में सक्षम दिखाई दिया, जो पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
कोविड-19 सर्विलांस प्रोग्राम से जुड़े एक अन्य वैज्ञानिक ने कहा कि हालांकि न्यूयॉर्क की रिपोर्ट बताती है कि बीए.2.12.1, ओमिक्रॉन के बीए.2 सब-वेरिएंट से भी अधिक संक्रामक है, लेकिन भारत में अब तक स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह नया वेरिएंट कितना खतरनाक है।वैज्ञानिकों को अभी भी पता लगाना है कि यह वेरिएंट कितना खतरनाक और प्रभावी है। हालांकि ओमिक्रॉन बीए.2 से ग्रसित मरीज में हल्के लक्षण देखे गए थे। मुख्य रूप से टीकाकरण और इम्यूनिटी की वजह से यह लोगों में हल्के रोग का कारण बना था।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मामलों में वृद्धि है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,380 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। इस प्रकारसक्रिय मामले बढ़कर 13,433 हो गए हैं। केवल दिल्ली में बुधवार को एक दिन में 1000 से अधिक नए केस दर्ज किए गए और एक मरीज की मौत भी हो गई।