
जयपुर में मुहाना मंडी से दिनदहाड़े नींबू चोरी की वारदात सामने आई है। एक हफ्ते में एक ही दुकान से 2 बार चोरी हुई है। हजारों रुपए कीमत के 50 किलो नींबू चोर पार कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के आधार पर दुकान मालिक ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंडी में मैनेजमेंट संभालने वाले राहुल तंवर ने बताया कि चोरी की वारदात मंडी में खुदरा व्यवसायी दीपक शर्मा के यहां हुई। 12 अप्रैल को दोपहर करीब 1:15 बजे उसकी दुकान में दिनदहाड़े चोर ने वारदात की। व्यापारी और ग्राहकों की मौजूदगी में नींबू का कार्टन दुकान के अंदर से ले गए। खरीदार बनकर आए ग्राहक ने कार्टन को लाकर शटर के पास लगे तराजू पर रखा। इसके बाद उठाकर दुकान के बाहर ई-रिक्शा में रखकर निकल गए। व्यापारी दीपक का कहना है कि नींबू चोरी पर उस समय ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब 20 अप्रैल को दोपहर करीब 4:30 बजे दोबारा चोरी हुई तब माथा ठनका। देखा तो नींबू का कार्टन गायब मिला। पहले की तरह नींबू के कार्टन चोर चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पिछले 8 दिनों में 2 बार में करीब 50 किलो नींबू चोरी का पता चला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।